सीरियल 'इश्कबाज' में रागिनी, शिवाय के घर में आकर ड्रामा कर रही है. वो परिवार वालों को झूठ बोल रही है कि उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने उसे मारा है और वो शिवाय से उसकी शादी नहीं होने देगा. रागिनी, शिवाय के गले लगकर बहुत रोती है. उसे देखकर शिवाय भी पिघल जाता है और चला जाता है अनिका के पास डिवोर्स पेपर्, लेकर. लेकिन इतनी जल्दी दोनों में कहां तलाक होने वाला है.