शो 'इश्कबाज' में आखिरकार शिवाय और टिया की शादी टूट गई हैं. शादी टूटने की वजह और कोई नहीं बल्कि टिया के ब्वॉयफ्रेंड दुष्यंत है. दुष्यंत ने शादी में आकर सबको टिया और उसकी मॉम की सच्चाई बता दी हैं. जिसे सुनकर टिया शादी छोड़कर दुष्यंत के पास पहुंच जाती हैं. शिवाय और अनिका का पलान फाइनली पूरा हो गया.यह बात तो साफ हैं कि शिवाय और अनिका अभी भी एक दूसरे के साथ हैं