इशकबाज में रूद्र के बर्थडे पर केक वाली होली खेलने के बाद ओबेरॉय मैंशन में अब इश्क का एक नया ही नजारा चल रहा है. प्यार भरी इसी दौड़ में अनिका सीधे जाकर गिरती है शिवाय की गोद में. लेकिन क्या ये नजदीकियों दोनों के दिल में प्यार भरेंगी. इसी बीच गौरी की देखादेखी अनिका और भव्या ने मोच का नाटक किया और फिर धोखे से सभी लड़कों को स्विमिंग पूल में गिरा दिया. वैसे अच्छा हुआ क्योंकि इससे लड़कों के चेहरे तो साफ हो गए.