इश्कबाज में पार्सल में आया है बच्चा और शिवाय और उसके दोनों भाई इसका राज छिपाने में लगे हैं. वहीं लड़कियां भी कम नहीं हैं. वे भी हर कीमत पर जानना चाहती हैं कि आखिर ये लड़के उनसे छिपा क्या रहे हैं! और बड़े जतन के बाद उन्होंने इस राज का पता लगा ही लिया. अब क्या होगा ओबरॉय मैंशन में.