इश्कबाज में आया है रूद्र का बर्थडे और इसे सेलिब्रेट करने के लिए शिवाय के साथ अनिका भी केक ले आई है. अब झगड़ा इस बात का है कि पहले किसका लाया केक कटेगा. ऐसे में हुई लड़ाई के दौरान अनिका ने शिवाय के मुंह पर केक लगा दिया. अब शिवाय ने भी इसका बदला लिया. इस तरह इश्कबाज में शुरू हो गई केकोली यानी केक वाली होली. इस वीडियो में देखें इश्कबाज का मजेदार नजारा...