मुंबई में बीती रात हुआ इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स इवेंट. जहां लगातार 17वीं बार आजतक को 'सर्वश्रेष्ठ हिन्दी न्यूज चैनल' का अवॉ़र्ड मिला. इस मौके पर छोटे परदे के सभी बड़े सितारे जमा हुए. कोई सिंगल पहुंचा तो कोई जोड़ी के साथ. सब बन-ठन कर इस अवॉर्ड की शाम को एंजॉय कर रहे थे. सास, बहू और बेटियां में जानिए सीरियल्स के सितारों ने किस तरह रंग बिखेरे.