राणा के प्यार में दिवानी सिया, उन्हें पाने के लिए तरह तरह के जतन कर रही हैं. वे काली बन महल में आ गई हैं ताकि वे राणा के प्यार को पा सकें, उनके करीब आ सकें. राणा भले ही काली के इस नजरिए को समझ नहीं पा रहे हैं पर काली को इस बात का विश्वास है कि वे एक दिन अपनी भावनाएं, काली को समझा पाने में सफल रहेंगे. काली इन दिनों राणा का खयाल बिल्कुल वैसे ही रख रही हैं जैसे एक पति अपने पत्नी का खयाल रखती है.
In tv serial Manmohini, Kali is in love with Rana. Actually Sia wants love of Rana. She is trying her best to be a part of Rana life. She has changed herself in to Kali and trying to win heart of Rana.