Cook Studio के फिनाले में करण पटेल और अनिता हसनंदानी पहुंचे. उन्होंने वहां 56 भोग का आनंद लिया. इन दोनों के अलावा सिंगर अभिजीत सावंत, रुपल त्यागी और कॉमेडियन राजीव ठाकुर भी पहुंचे. राजीव ने वहां अपनी कॉमेडी से सबको खूब हंसाया.