'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा की सगाई चल रही है. लेकिन कोई भी रस्म बिना ड्रामे के कैसे पूरी हो सकती है. मेहंदी के दौरान आदित्य, नायरा के साथ बदतमीजी करने लगता है. इससे कार्तिक और नक्ष को गुस्सा आ जाता है और कार्तिक, आदित्य की पिटाई करने लगते हैं.