सीरियल 'ससुराल सिमर का' में अंजलि को सबक सिखाते सिखाते शादी कर बैठे विक्रम, जिसे देख अंजलि टूट पड़ी पर अफसोस तब तक शादी हो चुकी थी. सदमें में मंदिर से निकली अंजलि जब सड़क पार करने लगी तो उनका एक्सिडेंट हो गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि अंजलि के एक्सिडेंट के बाद क्या विक्रम वापस उनकी जिंदगी में आ जाएगा या फिर अपनी शादी के बाद एक नई शुरुआत करेगा.