सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में चल रहा है एक दूसरे को जलाने का सिलसिला. पहले सोनाक्षी अपने दोस्त जतिन के साथ रहकर देव को चिढ़ाती थी और अब देव एक दूसरी लड़की से सगाई करने के बहाने सोना को चिढ़ा रहा है. अब देव को एक नया तरीका मिल गया है सोना की आग भरी जलन में घी डालने का तभी तो देखिए कैसे वो सोना से अपने लिए सगाई की शेरवानी सेलेक्ट करवा रहा है जिसे सोना चाह कर भी इग्नोर नहीं कर पा रही.