सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में देव की बहन निक्की घर लौट आई है. पहले तो पूरा परिवार उसे देख बहुत खुश होता है लेकिन जब सब देखते हैं कि निक्की के साथ उसका बॉस लक्ष्य भी आया है, तब सब हैरान हो जाते हैं. निक्की अपने बॉस के घर में ही रह रही है. यह सुन सब निक्की को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं.