टीवी शो "कुल्फी कुमार बाजेवाला" में कुल्फी के लिए सिकंदर की खोज खत्म हो गई. कुल्फी को तलाश रहे सिकंदर को कुल्फी मिली तो सही, लेकिन कुछ इस तरह से कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं. सिकंदर को कुल्फी चर्च के बाहर मिल जाती है और दोनों बाहें फैलाए एक दूसरे का दीदार करने लगते हैं. फिर अचानक जब सिकंदर और कुल्फी एक दूसरे की तरफ दौड़ते हैं तभी अचानक एक तेज रफ्तार जीप कुल्फी को टक्कर मार देती है. बदहवास सिकंदर सड़क पर कुल्फी को बाहों में भरकर रोने लगते हैं. यह सीन वाकई देखने वालों को इमोशनल कर देता है.