लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घर की चार दिवारी में कैद हो गया है. ऐसे में सीरियल छोटी सरदारनी की टीम ने अपने मनोरंजन का इंतजाम कर लिया है. छोटी सरदारनी की पूरी टीम वर्चुअल अंताक्षरी खेल मस्ती कर रही है. पूरी टीम वीडियो कॉल के जरिए वर्चुअल अंताक्षरी खेल रही है.