लोडो सीरियल में आज होगी अनुष्का और युवराज पर प्यार की बारिश. लाडो में फिलहाल युवराज और अनुष्का की लव हेट स्टोरी चल रही है. कभी युवराज अनुष्का के करीब आने की कोशिश करते हैं तो कभी दूर जाने की. अब इस अजब गजब स्टोरी में फिर शायद ट्विटस्ट आने वाला है. प्यार की बारिश इस जोड़ी के रिश्ते को किस मोड़ पर ले जाती है अब ये देखना मजेदार होगा.