टीवी की दुनिया के स्टार्स पतंग उड़ाते नजर आए. मकर संक्रांति के मौके पर सास बहू और बेटियां की टीम के साथ सितारों ने खूब मजे किए और खूब पतंगबाजी भी की. सितारों ने इस दौरान कई सारे पारंपरिक पकवान भी बनाए. चाहें दक्षिण हो या फिर उत्तर, देशभर में बड़ी धूमधाम से मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है.
On the occasion of Makar Sankranti tv stars enjoyed lot and spend a great time together. They celebrated it in traditional way and had lots of fun with the team of Saas Bahu aur Betiyaan.