आरक्षण के विरोध को लेकर मराठा मोर्चा मुंबई की लाइफलाइन को डिस्टर्ब कर रहा है. इतना ही नहीं इससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री भी प्रभावित हो रही है. एसबीबी जब टीवी शो ये है मोहब्बतें के सेट पर पहुंचा तो वहां भी काम ठप सा नजर आया. और नजर आए कई भगवा झंडे. देखना यह है कि क्या टीवी शोज की शूटिंग को रोका जाना जारी रखा जाएगा.