टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच एक सुकून भरी खबर सामने आई है. परम की मां मेहर जान की बाजी जीत गई हैं. डॉक्टर्स की कड़ी मेहनत और घरवालों की दुआओं ने मेहर को मौत के मुंह से बाहर निकाल दिया है. पिछले कुछ समय से मेहर काफी क्रिटिकल स्टेज पर थीं और उनके बचने की संभावना बहुत कम लग रही थी.
In between the high voltage drama Mehar is out of danger in tv serial Choti Sarrdaarni. Her condition was critical but now she is safe. Family members are happy with this news.