टीवी क्वीन एकता कपूर हाल ही में मां बनी हैं जिसके बाद वे अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद खुश महसूस कर रही हैं. सिर्फ वही नहीं उनकी फ्रैंड सर्कल भी इससे बेहद खुश है और सभी एकता के नन्हें बेटे की एक झलक पाने को बेकरार हैं. एक्ट्रेस मोना सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हाल ही में एकता कपूर से मिलने पहुंचीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एकता के बच्चे संग खेलती नजर आ रही हैं.
Ekta Kapoor has now become mom and she is very happy in her personal life. A video is going viral in which Ekta friend and tv actress Mona Singh is playing with cute little baby.