रमन से गुस्सा होकर इशिता घर छोड़कर चली गई हैं. रमन नशे में इशिता को मनाने जाते हैं लेकिन इशिता घर आने को चैयार नहीं होती. इससे रमन, इशिता के साथ जबरदस्ती करने लगता है. इस पर रमन के पापा गुस्सा हो जाते हैं और रमन को जोर का तमाचा मारते हैं.