नागिन 2 के स्टार कास्ट ने गुरुवार को अपना लास्ट एपिसोड शूट किया. लास्ट डे सितारे मस्ती के मूड में नजर आए और फोटो सेशन करते हुए दिखे.
करणवीर बोहरा की पत्नी तीजे संधू, सुरभि ज्योति से मिलने कोई लौट के आया है के सेट पर पहुंची. सुरभि ने तीजे के बेटियों को खबू प्यार किया.
हिबा नवाब सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करती बल्कि उन्हें गाने का भी बहुत शौक है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उनका सुरीला अंदाज नजर आ रहा है.