सीरियल नामकरण में अवनि ने विकराल रूप धारण कर लिया है. वो दयावंती को मारने की जिद पर अड़ गई है. वो तलवार से दयावंती को मारने जाती है लेकिन नील उसे रोक लेता है. नील, अवनि के इस रूप को देखकर हैरान है. वहीं, अवनि के भाई अमोल के सामने भी ये बात आ जाती है कि दयावंती के कारण ही उसके मम्मी पापा की मौत हो गई है. यह सुन अमोल भी गुस्से में आ जाता है.