महा शिवरात्रि के खास मौके पर जहां पूरा देश भक्ति के रस में डूबा हुआ है वहीं टीवी स्टार भी पीछे नहीं हैं. टीवी की बहुएं श्रद्धा में डूब भगवान शिव को याद कर रही हैं. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा इस मौके पर ट्रेडिशनल लुक में हैं और इस पावन पर्व को सेलिब्रेट कर रही हैं. यहीं नहीं उन्होंने पार्वती रूप धारण कर लिया है. उनके अगल बगल दासियां चल रही हैं. उन पर फूलों की वर्षा हो रही है. वे किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हैं.
On the occasion of Maha Shivratri, everyone is in the relegious mode. Naira is looking beautiful in traditional outfit. She is in getup of Goddess Parvati.