नवरात्र वर्ष के शुरु होते ही हिंदू नववर्ष भी शुरु हो गया है. मातारानी के भक्त पूरे विधि विधान से माता की पूजा अर्चना में जुट जाते हैं. टीवी सीरियल्स में भी नवरात्र की धूम देखने को मिली जहां गुड्डन में गुड्डन अपने देवी अवतार में नजर आईं वही दिव्या और दृष्टि ने माता की पूजा की.
Navrataras has been started and tv serials also want to cash on the event. Guddan was seen in the avatar of devi whereas divya and drishti did the pooja.