ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल गर्ल है नीति टेलर. सीरियल गुलाम की शिवानी का ये अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा. देसी लुक से लेकर ग्लैमर्स अंदाज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं नीति टेलर. नीति का ये हैपनिंग फोटोशूट बहुत उम्दा है. इस लुक के लिए नीति ने काफी मेहनत की है. अपने हेयर और मेकअप पर नीति ने खासा ध्यान दिया है.