'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'ये हैं मुहब्बतें' के सेट पर तो वहां रमन और इशिता का नचबलिए चल रहा है. भल्ला परिवार में फिर से खुशियां आ गई हैं. रमन और इशिता का पुनर्विवाह हो रहा है. इशिता ने रमन के नाम की मेहंदी लगाई है.