रितिक के साथ प्राचीन शिवमंदिर पहुंची शिवन्या बनी शेषा को मिला अजगर. वैसे एक बात बताइए, इतनी रात गए इस सुनसान मंदिर में पहुंचने की वजह क्या है. दरअसल जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही शिवन्या के लिए ये पूजा करना बहुत जरूरी है और इसी के लिए वो पहुंची थी इस मंदिर में