पिया की पहरेदार यानि तेजस्वी प्रकाश जल्द ही लौट कर आ रही हैं. इस बार वह छोटे पर्दे पर कर्णसंगिनी बनकर नजर आएंगी. इस टीवी शो में आशिम गुलाटी कर्ण का किरदार निभाते नजर आएंगे और किंशुक वैद्य अर्जुन का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस शो का लॉन्च मुंबई में रखा गया जहां पर इस शो से जुड़े कई कलाकार मौजूद थे.
After playing a very important role in TV Show Pehredar Piya Ki actress Tejasvi Prakash gonna comeback on TV Show Karnsangini. Aashim Gulati will be seen playing Karn in this Show.