सीरियल 'पेशवा बाजीराव' में लीप आ गया है और इसी के साथ सारे केरेक्टर्स भी बड़े हो गए हैं. मस्तानी की भी शो में एंट्री हो गई है. मस्तानी का रोल मेघा चक्रवर्ती निभा रही हैं. मस्तानी शो में अपनी पायल छनका रही हैं. मस्तानी को मेकअप करने में डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. वहीं दूसरी तरफ काशीबाई अपनी सास की दुलारी बन गई हैं. क्योंकि उनके बेटे युद्ध से लौट रहे हैं.