प्रियंका चोपड़ा जोधपुर में निक जोनस संग शादी कर रही हैं. शनिवार को क्रिश्चियन वेडिंग हुई. वेडिंग के बाद मेहमानों के लिए कॉकटेल पार्टी भी हुई. आज हिंदू रीति रिवाज से शादी की रस्में निभाई जाएंगी. शनिवार को शादी के जश्न की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिश्चियन वेडिंग से पहले संगीत की रस्म के दौरान प्रियंका ने भी जमकर ठुमके लगाए.
2018 is year of marriage for bollywood celebrities. Starts with Sonam kapoor now it is turn of Priyanka Chopra and Nick Jonas. After Priyanka and Nick, comedian Kapil Sharma is going to marry in December 2018.