'कबूल है' की जोया और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के अलख सिंह रायजादा एक साथ एक वेब सीरीज में नजर आएंगे. वहीं खबर है कि करणवीर ग्रोवर ने 'बहू हमारी रजनी-कांत' छोड़ने का मन बना लिया है. खबर है कि उन्हें फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं.