लाइफ ओके के आने वाले शो में कृतिका कामरा 'चंद्रकांता' का किरदार निभाने वाली हैं. दिलचस्प बात यह है कि उसी समय एकता कपूर भी कलर्स पर अपना सीरियल 'चंद्रकांता' शुरू करेंगी. कृतिका को अब एकता कपूर से टक्कर लेना होगा.