'सास, बहू और बेटियां' की टीम जब जी टीवी के सीरियल 'कसम' के सेट पर पहुंची, तो वहां तनु की सगाई का फंक्शन चल रहा था. ऐसे में तनु से बेहद प्यार करने वाला ऋषि बैचेन है. अपने प्यार का इजहार करने के लिए वह तनु से अकेले कमरे में बात करने जाता है. ऋषि कसम खाता है कि वह किसी भी हालत में तनु की सगाई नहीं होने देगा.