जीटीवी के सीरियल कुमकुमभाग्य में फिर से तनु और प्रज्ञा के बीच घमासान होने वाला है. इसबार तनु ने प्रज्ञा के कैरेक्टर पर सवाल उठाए हैं. ऐसे में प्रज्ञा के सब्र का बांध टूट जाता है और वह तनु को जड़ देती है जोरदार थप्पड़.