ये है मोहब्बतें में इशिता और रमन के बीच यूं तो तल्खियां बढ़ी हुई हैं, लेकिन दोनों के बीच प्यार की कशिश देखी जा रही है. इसलिए जब इशिता अपनी साड़ी में पिन लगाने के लिए जद्दोजहद कर रही थीं, तो रमन ने आकर उनकी मदद की.