टिक टॉक पिछले कुछ समय में डिजिटल मीडिया का सबसे इंटरटेनिंग वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है. यहां पर हर वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं. इस दौरान कई सारे सेलिब्रिटीज के डुप्लीकेट्स भी खूब वायरल होते हैं. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के अलावा टिक टॉक पर इन दिनों लेजेंड्री एक्ट्रेस मधुबाला की तरह दिखने वाली एक लड़की खूब पॉपुलर हो रही है. लड़की का नाम प्रियंका कंडवाल है. प्रियंका ने सास बहू और बेटियां की टीम के साथ डे आउट किया और बताया कि मधुबाला को वे कितना पसंद करती हैं और इन वीडियो को बनाने के लिए खुद को कैसे प्रिपेयर करती हैं.
In tiktok now a days new trend is being adopted. Star look alike tik tok users are making videos and their videos are highly appriciated by the audiance. In this Priyanka Kandwal is a new name. She looks like Madhubala and she dance on the song of Madhubala.