सास बहू और बेटियां के महिला दिवस स्पेशल एपिसोड में देखिए कार्तिक और नायरा ले रहें हैं साथ फेरे और नायरा के पापा नैतिक कर रहें कन्यादान , वहीं दूसरी और नायरा की मम्मी अक्षरा यानी हिना खान होली पर दंबग वाले ठुमके लगा रहीं हैं, 'साथ निभाना साथिया' में हुए गोपी के बेटे की एंट्री, सुयश और किश्वर मना रहें है कैलिफोर्निया में अपना हनीमून और कर रहे हैं ढ़ेर सारी शॉपिंग.