सीरियल नामकरण में इतने दिनों से नील और रिया की शादी की रस्में चल रही थी लेकिन एन्ड मूमेंट पर ये क्या हुआ ? नील की शादी तो अवनी से हो गई. जनाब ये दुल्हनों की अदला बदली तो खुद रिया की मां ने ही कर डाली. अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि नील इस शादी के बाद अवनी को अपने दिल में जगह दे पाता है या नहीं.