सास, बहू और बेटियां लेकर आया है आपके पसंदीदा सीरियल्स की मजेदार खबरें. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और सास, बहू और बेटियां की टीम शामिल हुई उनके संगीत की रस्म में. दूसरी तरफ टीवी के नए शो 'कवच' में मौंजुलिका अपनी शक्तियां बढ़ाने के लिए बुंदेला परिवार की जान की दुश्मन बन बैठी है.