सास, बहू और बेटियां की टीम जब 'साथिया' के सेट पर पहुंची तो वहां एक अनोखा ही नजारा देखने को मिला. परिधि अपने बेटे को तराजू पर बिठाकर उसे घर के सोने और चांदी से तोलती दिखी. आखिर ऐसा क्या हो गया है, जो परिधि को ये कदम उठाना पड़ गया है, आप खुद ही देख लीजिए.