'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीम पहुंची है हॉन्ग कॉन्ग और यहां वो जमकर कर रहे हैं मस्ती. शूटिंग के बाद एक तरफ जहां अक्षरा कर रही हैं शॉपिंग तो वहीं दूसरी तरफ हॉन्ग कॉन्ग की सड़कों पर नक्श और नायरा कर रहे हैं मटरगश्ती.