ट्विंकल और युवी के न सिर्फ कपड़े और अंदाज बदल गया है बल्कि उनकी जिंदगी भी पूरी तरह बदल चुकी है. टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क में पांच साल का लीप लिया गया है और पांच साल बाद ऐसी है ट्विंकल और युवी की गृहस्थी.