जब पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के बुखार में डूबी हो तो भला टीवी की दुनिया पीछे कैसे रह सकती है. टीवी शो 'थपकी प्यार की' में थपकी के घर आए हैं दो नए मेहमान. दरअसल बिहान थपकी के लिए लेकर आया है एक गोल्डन फिश कपल, जिसे देखकर थपकी बेहद खुश नजर आ रही है.