मासूमियत के पीछे है रंजिश. भोलेपन के पीछे है षडयंत्र. आरजू की है खतरनाक आरजू. अब से बिंधनी के घर में छह फीट की दुश्मन घात लगाए बैठी है. अजी ऐसी खबर मिली है कि मासूम चेहरे के पीछे का चेहरा अब सामने आने वाला है.