'सास बहू और बेटियां' की सबसे तेज 'सीरियल एक्सप्रेस' सबसे पहले पहुंची जी टीवी के सीरियल 'एक था राजा एक थी रानी' के सेट पर. जहां रानी ने राजा को बिना बताए तीज का व्रत रखा है. लेकिन राजा को फिर भी रानी के व्रत का पता चल जाता है. देखिए राजा और रानी का प्यार.