सास बहू और बेटियां के शनिवार के एपिसोड में देखें ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की दोस्त की पार्टी में कार्तिक और नायरा पहुंचे हैं. वहां कार्तिक अपने दोस्त के साथ डांस करने लगते हैं. जिसे देख नायरा को जलन होने लगती है.
बिंदिया यानी तन्वी ठक्कर के साथ सास बहू और बेटियां ने एक दिन बिताया. तन्वी के पास दो कुत्ते हैं, जिनसे वो बहुत प्यार करती हैं. घर से लेकर सेट का सफर वो कैसे तय करती हैं, आज देखते हैं.