'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'साथ निभाना साथिया' के सेट पर तो वहां जग्गी को करंट लग गया है. दरअसल सोना के बच्चों के लिए सेट पर आई टीचर ने कूलर के साथ साजिश रची. जिससे बच्चों को बचाने के लिए जग्गी मसीहा बना लेकिन खुद ही करंट का शिकार हो गया. देखिए कैसे बची जग्गी की जान.