'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'ससुराल सिमर का' सेट पर तो वहां चंद्रमणि की सारी शक्तियां खत्म हो गई हैं. शक्तियों के खत्म होने से उसकी ताकत बहुत कम हो गई है. इस वक्त उसे किसी के सहारे की जरूरत पड़ी तो मदद के लिए सिमर ने साथ दिया.