'उड़ान' के सेट पर बहनों के बाद अब भाई भिड़ गए हैं. सूरज और विवान के बीच झगड़ा हो गया है. विवान को लगता है कि सूरज का नाजायज रिश्ता इमली के साथ है. इसका आलम ये है कि फोटो तक फाड़ दी गई है. वहीं भाबीजी के सेट अंगूरी भाभी सिंगर बन गई हैं और वो विभूति की बैंड पार्टी में गाने गा रही हैं. लेकिन इन लोगों के साथ गड़बड़ हो जाती है, ये गाना गाते हुए किसी के अंतिम संस्कार में पहुंच जाते हैं.