आज सास बहू और बेटियां में देखिए 'नामकरण' के नील और अवनि का हॅाट रोमांस. इसके बाद जानेंगे रॅाकिंग और शॅाकिंग खबरों में कैसे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा ने बना डाला एक अजगर को अपना दोस्त. इसके बाद चलेंगे सोनी टीवी के शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के सेट पर जहां सोना को जलाने के लिए देव अपना रहा है अजीब-ओ-गरीब पैंतरे.